जिले के बारे में
यह जनपद 26 ° 6′ उत्तर और 27 ° 8′ से 83 ° 29′ पूर्व और 84 ° 26′ पूर्वी, देशांतर के बीच स्थित है, जिसमें से 1994 में जनपद कुशीनगर को देवरिया जिले के उत्तर-पूर्व भाग को लेकर बनाया गया. जनपद देवरिया उत्तर में जनपद कुशीनगर, पूर्व में जनपद गोपालगंज और सिवान (बिहार राज्य), दक्षिण में मऊ और बलिया तथा पश्चिम में गोरखपुर जनपद से घिरा है. देवरिया जनपद का मुख्यालय गोरखपुर से सड़क मार्ग से 53 किमी दुरी पर पूर्व में स्थित है।.घाघरा, राप्ती और छोटी गंडक इस जनपद की मुख्य नदियां हैं.देवरिया जनपद 16 मार्च 1946 को गोरखपुर जनपद का कुछ पूर्व-दक्षिण भाग लेकर बनाया गया. ऐसा माना जाता है की देवरिया नाम, ‘देवारण्य’ या शायद ‘देवपुरिया’ से उत्तपन्न हुआ . आधिकारिक राजपत्रों के मुताबिक, जनपद का नाम ‘देवरिया’ इसके मुख्यालय के नाम से लिया गया है और ‘देवरिया’ शब्द का मतलब आमतौर पर एक ऐसा स्थान, जहां मंदिर हैं . नाम ‘देवरिया’ एक जीवाश्म (टूटी हुई) शिव मंदिर द्वारा अपने उत्तर में ‘कुर्ना नदी’ की ओर से उत्पन्न हुआ।
भूभाग के बारे में
यह जनपद 26 ° 6′ उत्तर और 27 ° 8′ से 83 ° 29′ पूर्व और 84 ° 26′ पूर्वी, देशांतर के बीच स्थित है, जिसमें से 1994 में जनपद कुशीनगर को देवरिया जिले के उत्तर-पूर्व भाग को लेकर बनाया गया. जनपद देवरिया उत्तर में जनपद कुशीनगर, पूर्व में जनपद गोपालगंज और सिवान (बिहार राज्य), दक्षिण में मऊ और बलिया तथा पश्चिम में गोरखपुर जनपद से घिरा है. देवरिया जनपद का मुख्यालय गोरखपुर से सड़क मार्ग से 53 किमी दुरी पर पूर्व में स्थित है।.घाघरा, राप्ती और छोटी गंडक इस जनपद की मुख्य नदियां हैं.सेलमपुर, बरहज और भाटापार रानी, देवरिया के अलावा प्रमुख शहर हैं.
देवरिया जनपद के तथ्य –
जनपद मुख्यालय- देवरिया
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- देवरिया
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 336-रुद्रपुर,337-देवरिया, 338-पथरदेवा,339-रामपुर कारखाना,340-भाटपार रानी,341-सलेमपुर और 342-बरहज
तहसीलों के नाम- देवरिया सदर, भाटपार रानी, बरहज, सलेमपुर और रुद्रपुर
जिलापंचायत का नाम- देवरिया
ब्लॉक का नाम- बैतालपुर, बरहज,बनकटा, भागलपुर,भलुअनी, भटनी, भाटपार रानी,देवरिया सदर,देसही देवरिया, गौरी बाज़ार, लार,पथरदेवा, रामपुर कारखाना,रुद्रपुर, सलेमपुर, तरकुलवा
थाना का नाम- कोतवाली सदर, कोतवाली सलेमपुर कोतवाली रुद्रपुर, गौरी बाज़ार, रामपुर कारखाना,तरकुलवा, बघौच घाट , भटनी, भाटपार रानी, खामपार,लार, मईल, इकौना, मदनपुर,बरहज,खुखुन्दू, भलुअनी , बनकटा और महिला थाना
नगर पालिका परिषद् का नाम- देवरिया, गौरा बरहज
भाषा- हिंदी ,भोजपुरी
नदियाँ- घाघरा (सरयू),छोटी गंडक
अक्षांश-देशांतर- अक्षांश-26.428769, देशांतर- 83.800564
यात्रा स्थल- देवरही मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, दिर्घेश्वर नाथ मंदिर , परशुराम धाम , देवरहा बाबा कुटी
जनपद देवरिया के सीमा क्षेत्र- कुशीनगर,गोरखपुर,बलिया,मऊ,गोपालगंज (बिहार),सिवान (बिहार)
रेलवे स्टेशन का नाम- गौरी बाज़ार बैतालपुर देवरिया सदर, अहिल्यापुर,नूनखार, भटनी, नोनापार,भाटपार रानी, बनकटा, पिकोल,सलेमपुर, लार, तुर्तीपार, देवरहा बाबा, सतराव, सिसई गुलाब राय और बरहज बाज़ार