डी0 ई0 ओ0 पोर्टल
राष्ट्रीय मतदाता दिवस

वीडियो गैलरी
जनपद का राजनैतिक मनचित्र
जनपद के बारे में-
यह जनपद 26 ° 6′ उत्तर और 27 ° 8′ से 83 ° 29′ पूर्व और 84 ° 26′ पूर्वी, देशांतर के बीच स्थित है, जिसमें से 1994 में जनपद कुशीनगर को देवरिया जिले के उत्तर-पूर्व भाग को लेकर बनाया गया. जनपद देवरिया उत्तर में जनपद कुशीनगर, पूर्व में जनपद गोपालगंज और सिवान (बिहार राज्य), दक्षिण में मऊ और बलिया तथा पश्चिम में गोरखपुर जनपद से घिरा है. देवरिया जनपद का मुख्यालय गोरखपुर से सड़क मार्ग से 53 किमी दुरी पर पूर्व में स्थित है।.घाघरा, राप्ती और छोटी गंडक इस जनपद की मुख्य नदियां हैं.
एक दृश्य में-
कुल मतदान केंद्र : 1593 कुल मतदान स्थल : 2733
कुल मतदाता : 2183191 पुरुष : 1192778
महिला : 990343 अन्य : 70

जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री अखण्ड प्रताप सिंह आई0 ए0 एस0